12वी के बाद easy टॉप कोर्स : Top Courses after 12th in Hindi : 12th ka baad kya kara : Best Course After 12th

 12वी के बाद टॉप कोर्स: 15 Top Courses after 12th in Hindi



स्टूडेंट्स जब 12th पास करते है तब उनके मन में बहुत सारे प्रश्न होते है जैसे करियर सम्बंधित कौन-सा ऐसा कोर्स करे, जिससे बेहतर करियर तैयार हो. हालाँकि, यह समस्या उतना मुश्किल नहीं है, जितना हम सोचते है. क्योकि कोर्स सिलेक्शन एक ऐसा पहलू है जिसके आधार पर आगे का सफर तय करना होता है.

इसलिए, यह निर्णय विचार करके लेना अनिवार्य है कि 12th के बाद क्या करना है. इस बदलती दुनिया में सबकुछ पहले जैसा नहीं है, हाँ, कुछ चिझे स्थिर है, पर कुछ चिजे तेजी से बदल रही है. और हमें इस बदलती दुनियां के साथ ही चलना है. इसलिए, जरुरी है कि कोर्स सेलक्शन, इस बदलती दुनिया के अनुरूप ही हो ताकि आप सफलता के नई नीव तैयार कर सके.

स्टूडेंट्स के पास 3 स्ट्रीम होती है जिनमें वो अपना करियर बना सकते हैं. तीनों ही स्ट्रीम अपनी अपनी जगह पर ख़ास हैं. हर स्ट्रीम में ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स हैं. अगर हम सइंस स्ट्रीम की बात करें तो आप मेडिकल लाइन में आसानी से जा सकते हैं. साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट के पास 3 विकल्प होते हैं. कोई मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषय लेता हैं. कोई बॉयलोजी, फिजिक्स,केमिस्ट्री विषय लेता है। तो कोई बायलॉजी और मैथ्स दोनों विषय ले लेता है.

जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित का चयन किया था वो यह कोर्स कर सकते हैं-

1. B.Sc इन एग्रीकल्चर

2. बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)

3. बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)

4. बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)

5. बी. फार्मा

6. बायोटेक्नोलॉजी

7. बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी

8. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)

9. बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH) जेनेटिक्स

10. एनवायरनमेंटल साइंस

11. बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी

12. नर्सिंग

13. माइक्रोबायोलॉजी

14. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)

15. बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)

16. बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी

17. बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी 3 साल

18. बीएससी इन ऑप्टोमेट्री

19. बीएससी इन रेडियोग्राफी

20. बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी

जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं में केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स का चयन किया था, वे इंजीनियरिंग में भी अपना भविष्य आज़मा सकते हैं. जिसके लिए आपको IIT और JEE की परीक्षा देनी होगी. अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो बी.एससी, बी., जैसे बैचलर कोर्स कर सकते हैं. होटल मैनेजमेंट भी आपके लिए एक विकल्प है. वहीं जिन स्टूडेंट्स ने ने पी.सी.एम से 12वीं पास की है. वो NDA, बैचलर ऑफ़ प्लानिंग एंड डिज़ाइन, टेक्निकल एंट्री इन इंडियन आर्मी, BCA जैसे कोर्स कर सकते हैं.

कॉमर्स स्ट्रीम से हैं तो 12वीं के बाद क्या करें

1. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)

2. कंपनी सेक्रेटरी (CS)

3. सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)

4. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)

5. बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)

6. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)

7. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

8. बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)

9. B.Com (General)

10. B.Com (Hons.)

आर्ट्स स्ट्रीम से हैं तो 12वीं के बाद क्या करें

1. बीए

2. बीए एलएलबी

3. बीएचएम

4. बीएफए

5. बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग

6. बीजेएमसी

7. टूर एंड ट्रैवल

8. लैंग्वेज कोर्स

9. इवेंट मैनेजमेंट

10. एनीमेशन कोर्स

 

Top 15 Courses List After 12th In Hindi

1. ग्रेजुएशन (सबसे ट्रेंडिंग कोर्स )

Graduation एक डिग्री कोर्स है, जिसे 12th के बाद किसी भी स्ट्रीम से किया जा सकता है, (जैसे; Science, Commerce and Arts) इसका अवधि 3 वर्ष का होता है। आप अपने पसंदिता विषय से ग्रेजुएट होकर, आगे उच्च शिक्षा के लिए जा सकते है जैसे; पोस्ट ग्रेजुएशन, एमएससी, MBA, Ph.d आदि।

ज्यादातर प्राइवेट कंपनी में ग्रेजुएशन का ही डिमांड चल रहा है जो आपके लिए फायदेमंद होगा. अपने स्ट्रीम के रिगार्डिंग आप B.Sc, B.Com और B.A करे ताकि higher Education में आपको किसी तरह की परेशानी हो,.

2. पुलिस सर्विस

इंडिया में पुलिस सर्विस का महत्व कितना है यह कौन नहीं जनता है, अगर आपने भी अपना 12th पूरा कर लिए है तो आप भी पुलिस सर्विस का लाभ उठा सकते है.

इंडिया में पुलिस सर्विस ज्वाइन करने का एंट्रेंस प्रोसेस कुछ अलग-अलग होते है जैसे; रिटेन एग्जाम, फिजीकल एग्जाम, कभी-कभी तो डायरेक्ट भर्ती भी होती है।

अगर देखा जाए तो अधिकतर युवा पुलिस सर्विसेज के पीछे जा रहे है क्योकि गवर्नमेंट जॉब में पुलिस एक अच्छा ऑप्शन चॉइस है और इसके एंट्रेस एग्जाम उतने मुश्किल नहीं होते जिनते दूसरे गवर्नमेंट सर्विसेज के तुलना में. इसलिए आप इसमें अपना करियर 12th के बाद बना सकते है।

•       भारतीय पुलिस सेवा लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सर्विस है.

•       12th पास विद्यार्थी भी इस सेवा का लाभ उठा सकते है.

•       रिटेन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, डायरेक्ट भर्ती या स्पेशल कौर्स आदि के द्वारा पुलिस सर्विस ज्वाइन किया जा सकता है.

3. अंतरीक्ष प्रोद्योगिकी (Space Technology)

आपकी इंटरेस्ट अगर इनोवेशन और रिसर्च में है तो आपकी जगह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पक्का हो सकता है।

IIST के ग्रेजुएशन कोर्स में लगभग 156 सीटे है जिसका एंट्रेंस एग्जाम सेंट्रल माध्यमिक बोड द्वारा आयोजित किया जाता है और इसकी चयन प्रोसेस JEE-main की मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।

4. रास्ट्रीय रक्षा अकादमी

अगर आपका सपना इंडियन आर्मी, नेवी या फिर इंडिया एयर फ़ोर्स में जाने का है तो आप definitely NDA एंट्रेंस के लिए अप्लाई कीजिये क्योकि NDA इंडियन गवर्नमेंट का मोस्ट वैल्युएबल पोस्टो में से एक है.

NDA का एंट्रेंस एग्जाम UPSC द्वारा आयोजिटि किया जाता है। इसके एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12th पास होना जरुरी है और आपकी ऐज 16.5 से 19 तक होनी चाहिए तभी आप इसके योग्य होंगे।

NDA का एग्जाम वर्ष में दो बार होता है, सामान्यतः यह एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल और सितम्बर के महीनो में होता है।

5. चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant)

अगर आपको अकॉउंटिंग में अपना करियर बनाना है तो आपके लिए CA बिलकुल सही कोर्स है क्योकि यह इंडिया का सबसे पॉपुलर कोर्स है और सबसे वैल्युएबल भी है.

हालाँकि इसमें दाखिला लेने के लिए आपको पहले इसके तीन एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होंगे, जो 12th based होते है, अकाउंटेंट एंट्रेंस एग्जाम की अप्लाई 10th के बाद कर सकते है लेकिन आप CA का एंट्रेंस एग्जाम 12th पास होने के बाद ही दे सकते है।

अंतिम एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंडिया में ही सर्टिफिकेट के साथ-साथ-एक most valuable Post ही नहीं बल्कि अच्छी सैलरी पैकेज वाला जॉब भी मिलता है.

इतना ही नहीं, आप CA बनकर देश-विदेश के कंपनियों में Chief Internal, Chief Accountant Financial Business Analist, Account Manager, Finance Manager, Managing Director, Auditing, CEO, आदि पोस्ट पर काम करने का अवशर पा सकते है। CA का अनुमानित yearly सैलरी 5,00000 से 10,00000 तक होती है।

6. Pharmacy Courses में करियर.

सामान्यतः Pharmacy में दो कोर्सेज होती है पहला B. Pharma और दूसरा D. Pharma. B.फार्मा जिसे Bachelor Of Pharmacy भी कहा जाता है.

यह 4 वर्ष का undergraduate डिग्री कोर्स है इसे पूरा करके आप Pharmacist की प्रैक्टिस कर सकते है या फिर विदेश में जा के एक अच्छी जॉब भी पा सकते है जिसका डिमांड विदेशो में बहुत ज्यादा होता है और सैलरी भी अच्छी होती है।

Pharmacist की वैल्यू बहुत ही ज्यादा होता है और इस का सम्मान भी बहुत अधिक होता है। इसका एग्जाम सेमेस्टर यानि 6 महीनो पर होता है।

D.Pharma जिसका पूरा नाम Diploma In Pharmacy होता है यह 2 years Diploma कोर्स होता है जिसका वैल्यू डी. फार्मा से कम होता है लेकिन अगर आपको इसे करने के बाद बी.फार्मा करना हो तो आप उसमे एडमिशन ले सकते है।

डी फार्मा करने के वजह से आपको बी फार्मा के दूरसे इयर्स में सीधे एडमिशन मिल जाता है। इसके बाद आप चाहे तो पोस्ट ग्रेजुएट या M.फार्मा और PhD जैसे कोर्सेज कर सकते है। अगर आप PCB या PCM से 12th पास किए है तो आप इसके लिए योग्य है।

7. Fine Arts

फाइन आर्ट्स आज के दौर में सबसे ट्रेंडिंग फील्ड है और इसकी लोकप्रियता दिन दिन बढ़ता ही जा रहा है, क्योकि आर्ट्स अब केवल रोड शो के लिए नही रहा बल्कि आप इससे डिग्री भी ले सकते है.

Fine Arts Course के द्वारा आप अपने आर्ट्स को और निखर सकते है और अपने जीवन को एक नई मोड़ दे सकते है तथा अपने शौख को एक बेहतरीन Career भी दे सकते है.

यह एक ऐसा उभरता हुआ फिल्ड है जिसमे Designers की Demand जरुरत से ज्यादा हो रही है, इसलिए ज्यादातर students फैशन के दुनिया में सबसे अधिक Attract हो रहे है.

अगर आपको भी Arts से लगाव है तो आप इस फील्ड में बेहिचक एक शानदार Career बना सकते है. आप यह कोर्स 12th के बाद कर सकते है, यह एक डिग्री कोर्स है और इसका Duration 4 years का होता है.

Fine Arts में एडमिशन लेने के लिए कई ऐसे आर्गेनाइजेशन है जो एंट्रेंस के अधार पे एडमिशन लेते है पर कई ऐसे भी आर्गेनाइजेशन है जो 12th के मेरिट लिस्ट पे दाखिला ले लेते है.

Fine Arts के फील्ड में career option बहुत है, Fine Arts Candidates की डिमांड आज के दौर में बहुत है और सबसे ज्यादा डिमांड तो Softwere कोम्पंयाँ करती है एवं इसके अलावा कई ऐसे फिल्ड है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है.

जैसे; अख़बार, डिपार्टमेंट, अनिमेटर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीविजन, फिल्म प्रोडक्शन डिजाईन आदि, इसलिए इस कोर्स की फ्यूचर बहुत ब्राइट है.

8. Banking, Finance, and Insurance

Banking, Finance, and Insurance एक ऐसा फील्ड है जिसमे Grow करने के मौके बहुत ही ज्यादा होता है और दूसरी तरफ यह फील्ड Employment के लिए सबसे सुरक्षित है क्योकि इसमें career के ग्रोथ, Vast और Varied है.

अगर कोई Candidates Banking, Finance or Insurance के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो उनके लिए यह फील्ड उम्मीदों से भरा पड़ा है.

आप इसमें Chartered Accountant, Company Secretary, Finance Consultant, Entrepreneurship के तौर जॉब कर सकते है.

आप 12th के बाद Entrance Exam के द्वारा इस फील्ड में सकते है जैसे; SBI PO और IBPS PO आदि. जो इंडिया में सबसे बेस्ट आप्शन है बैंकिंग फील्ड में आने के लिए और इसी से आपकी Eligibility, Course, Jobs और Salary निर्धारित होती है.

Banking, Finance और Insurance में बहुत सारे Diploma Courses, Part-Time और Online Certification Courses Available है जिसके फलस्वरूप इसमें बहुत ही करियर आप्शन उपस्थित है.

9. ITI में करियर

अगर आप कम समय में होने वाले कोर्स और एक अच्छी जॉब वाले कोर्स के खोज में है तो आप तुरंत 10th के बाद ITI के लिए अप्लाई कर दीजिए क्योकि ITI Course में 10th के बाद बहुत सारे फील्ड Available होते है.

आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपना कोर्स choose कर सकते है. यह एक ऐसा फील्ड है जिसे 8th, 10th और 12th के बाद किया जा सकता है.

आईटीआई कम्पलीट करने के बाद यह आपकी बहुत हेल्प करता है एक अच्छी जॉब दिलाने में. ITI तेजी से उभरता हुआ फील्ड बन रहा है इसलिए इसमें आपकी ग्रो होने के चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है.

ITI Courses 6 Months से लेकर 2 वर्ष तक का होता है और इसमें 2 तरह के फील्ड होता है, Engineering और Non-Engineering जो बहुत Demanding है.

आप अपना ITI पूरा करके गवर्नमेंट सेक्टर में भी अप्लाई कर एक अच्छा जॉब पा सकते है और गैर सरकारी सेक्टर में तो इसका डिमांड है ही, या ऐसे कई फील्ड है जिसमे आप खुद का बिज़नस कर सकते है जैसे; Plumber Shop, Painter, Repairing Shop for Many Categories, like Vehicles, Welding Wiring etc.

10. fashion Technology

Fashion Designing Course, Creative कोर्स में से एक है. क्योकि, यह केवल इंडिया में ही फेमस नही है बल्कि विदेशो में भी इसकी प्रति लोगो का रुझान बहुत है. फैशन डिज़ाइनर कैसे बने, विस्तार से पूरी जानकारी पढ़े.

पिछले दो दशको से Fashion Technology की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है जिसका वजह है Demand, आज के दौर में हर फील्ड में डिज़ाइनर का का मांग हो रहा है. बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th के नाम से प्रसिद्ध है क्योंकि, इसे लड़कियां ज्यादा करना पसंद करती है.

क्योकि अगर किसी भी चीज की लोकप्रियता बढ़ानी है तो जाहिर सी बात है कि पहले उसका दिखावा बेहतर करना होगा और यही काम हमारे Fashion Technology के अंतगर्त आते है.

इस फील्ड के कुछ required skills है जो आपके पास होने चाहिए, अगर यह skills आपके पास है तो यकीन मानिए आप एक सुपर डिज़ाइनर बनेंगे.

अपने सिलेक्टेड फील्ड में और जॉब सैलरी आपके अनुमान से ज्यादा होगा. Fashion Technology के लिए आपके पास Creative Mind, Good Communication Skill, Good Understanding Of Market and Good Understanding Of Customer Lifestyle होना बहुत जरुरी है.

11. Fitness Instructor

आज के समय में Fitness Instructor में करियर बहुत ही देमंडिंग और वैल्युएबल है जैसे-जैसे लोगो में हेल्थ को सही करने को लेकर मानसिकता बढ़ रही है.

वैसे ही Fitness Industry में करियर के संभावनाए भी बढ़ रही है. लोग Gym से होने वाले कम समय में एक्टिविटीज से खुद को ज्यादा उर्जावान और टेंशन फ्री फील करते है और लोगो की इसी चाह ने इस फील्ड में करियर आप्शन के द्वार खोल दी है.

Gym के लोकप्रियता को देखते हुए आप इस फील्ड में मनचाहे करियर बना सकते है.

12. Computer Programming Course

Computer Programming Course एक ऐसा कोर्स है जिसका एरिया बहुत ही बड़ा है इसमें बहुत ऐसे कोर्स है जिनका Duration 3 Moths से लेकर 3 years तक के होते है.

Basically, आप इसमें 10th, 12th और ग्रेजुएशन के बाद भी इस फील्ड में करियर बना सकते है. यह बहुत ज्यादा demanding फील्ड है वो इसलिए की आज दुनिया डिजिटल हो गई है.

अधिकतर कार्य हमारे कंप्यूटर प्रोग्रम्म से से ही होते है लिहाजा इन्हें operate करने के लिए लोगो का डिमांड भी बढ़ा है इसलिए इस फील्ड में वैल्कयुएबल रियर आप्शन मौजूद है.

आप Computer Programming Course के अंतगर्त DTP Course, Basic Computer Course साइबर सुरक्षा कोर्स, Ms Office Certification Course, programming Language Course, Animation and Multimedia Course, Computer Hardware Maintenance Course आदि कर सकते है.

इन कोर्सेज को पूरा करके आप खुद का शॉप भी ओपन कर सकते है या फिर किसी सरकारी और गैर सरकारी कंपनी में जॉब भी कर सकते है.

इसके अलावा आप कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा , कंप्यूटर एकाउंटिंग डिप्लोमा या फिर एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कर के certification ले सकते है और एक बेहरत करियर की शुरुआत भी कर सकते है.

13. Interior Designing Course

इंटीरियर Designing Courses एक ऐसा वैल्युएबल कोर्स है जिसका डिमांड आज के यूग बहुत ही ज्यादा है और इसका दायरा दिन- दिन बढ़ता ही जा रहा है. Interior designer कैसे बने और क्यों जरुरी है, के बारे अवश्य पढ़े.

इंटीरियर डिज़ाइनर काम अपर्मेंट, कोठी, ऑफिस , हॉस्पिटल, होटल, रेस्तरां, ऑडिटोरियम और सार्वजनि स्थलों को आन्तरिक रूप से खूबसूरती प्रदान करना होता है और इसी प्रकार के डिजाईन करने वाले डिज़ाइनर को Interior डिज़ाइनर कहते है.

इसी वजह से आज इस फील्ड में जॉब आप्शन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स आप डिग्री या डिप्लोमा दोनों तरह से कर सकते है और ये दोनों कोर्स 12th के बाद टॉप कोर्सेज है.

ऐसे बहुत सारे Institutes और College है जो Interior Designing कोर्स करवाते है जिसे पूरा करके आप इस फील्ड में एक अच्छा करियर बना सकते है.

जैसे-जैसे इंटीरियर डिजाइनिंग का क्रेज बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसमें जॉब्स की संभवनाए भी बढ़ता जा रहा है. इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स पूरा करने के बाद आप सुरुआत ट्रेनिंग से करे ताकि आपको अच्छा से ब्यातिगत नॉलेज मिल सके.

उसके बाद आप एक अच्छे सैलरी पैकेज पे जॉब प् सके और यह हर किसी के लिए जरुरी होता है, इंटीरियर designers आर्किटेक्चर फर्मो, प्रोडक्शन हाउस, थ्रिएतर आदि में कम सकते है.

जिसकी शुरूआती सैलरी 10 से 15 के आसपास होती है और आगे एक्सपीरियंस के अनुशार सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है.

14. Career in Yoga (योग में बेहतरीन